बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) रोज एक के बाद एक धमाका देखने को मिल जाता है. वहीं कुछ इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में हुआ. दरअसल हुआ यू कि राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसिन (Neha Bhasin) की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. जिसे देख कर सबसे ज्यादा खुशी शमिता शेट्टी को हुई है. #BiggBoss15 #NehaBhasin #RaqeshBapat #RidhiDogra #ShamitaShetty